मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

बैतूल के एक युवक को मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठग लिया गया, युवक की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Millions cheated in the name of getting jobs in merchant navy
मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

By

Published : Dec 10, 2019, 11:04 PM IST

बैतूल। जिले में मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तमिलनाडु की चार्मिंग स्टार्ट मेरीटाइम एकेडमी कंपनी ने युवक और उसके परिवार को नेवी में नौकरी दिलवाने का सपना दिखाया और फिर उसे एक कसीनो में बर्तन मांजने की नौकरी पर लगवा दी. किसी तरह बैतूल वापस पहुंचे युवक ने पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी


रानीपुर निवासी युवक राकेश धुर्वे के मुताबिक पिछले साल उसे ग्वालियर से फोन आया था कि उसे मर्चेंट नेवी में नौकरी मिल जाएगी. उसकी बाकायदा दिसंबर 2018 में परीक्षा ली गई और सलेक्शन करते हुए जयपुर बुलाकर ट्रेनिंग के लिए मुंबई भेज दिया गया. इसी दौरान 6 महीने की ट्रेनिंग के लिए उससे 50 हजार रुपये ले लिए गए. महज 15 दिन की ट्रेनिंग कराई गई और वापस जयपुर बुलाकर जनवरी में गोवा में नौकरी का ज्वाइनिंग का लेटर दिया गया. जिसके लिए उससे फिर तीन लाख रुपये ले लिए गए. जब राकेश गोवा पहुंचा तो उसे एक कसीनो में बर्तन साफ करने के काम पर लगा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details