मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - private company

निजी कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुलताई एसडीओपी के मुताबिक आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य जिलों के थानों से भी इस तरह की ठगी के मामले को लेकर जानकारी प्राप्त की जाएगी.

Fraud in name of getting a job in private company
निजी कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी

By

Published : Jul 18, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 9:47 PM IST

बैतूल।निजी कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिस आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है. उसने 40 बेरोजगारों को जियो कंपनी में नौकरी लगाने के सपने दिखाए थे. मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि पुलिस ने छिंदवाड़ा जिले के गांव धमोड़ी के रहने वाले युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

निजी कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी

मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया के मुताबिक शिकायककर्ता ने गुरुवार को मुलताई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. कि जनवरी 2020 में छिंदवाड़ा जिले के बड़कुई थाना के धमोड़ी गांव में रहने वाले राजेश विश्वकर्मा ने उससे संपर्क किया और उनसे कहा कि वह जिओ कंपनी में नौकरी लगवा देगा. इस दौरान आरोपी ने नौकरी दिलाने के एवज में राशि की मांग की. मुलताई एसडीओपी के मुताबिक आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य जिलों के थानों से भी इस तरह की ठगी के मामले को लेकर जानकारी प्राप्त की जाएगी.

ठगी का आरोपी गिरफ्तार

फरियादी ने बताया कि राजेश विश्वकर्मा ने गांव के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उनसे रुपए वसूले और पैसे लेने के बाद राजेश नौकरी दिलाने की बात पर लोगों को गुमराह करता रहा. पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देश पर जिले के थाना क्षेत्रों से भी बेरोजगारों के साथ इस प्रकार की हुई ठगी की जानकारी ली गई. तो पता चला कि बैतूल के लगभग 40 बेरोजगारों को आरोपी द्वारा नौकरी लगाने का झांसा दिया गया था और कहा गया था कि नौकरी लगने के बाद 11 हजार महीने वेतन दिया जाएगा. लेकिन इससे पहले कुछ राशि जमा करनी होगी और प्रत्येक बेरोजगार से 17 हजार वसूलने के बाद 68 हजार की ठगी की गई.

Last Updated : Jul 18, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details