बैतुल। प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है, लेकिन यही प्रवासी मजदूर जब श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से बैतूल पहुंचे तो मजदूरों के स्वागत के लिए मजदूरों से ज्यादा प्रशासन की टीम नजर आई. चेन्नई से रीवा जा रही श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में मध्यप्रदेश के बैतूल, खंडवा और छिंदवाड़ा जिले के मजदूर भी आये. इन मजदूरों को बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतारने के लिए इन मजदूरों से ज्यादा प्रशासन की टीम के लोग मौजूद थे.
47 मजदूर पहुंचे बैतूल
ट्रेन में 81 मजदूर आने थे और उस हिसाब से प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर इंतजाम किए थे. प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पॉइंट बनाए गए थे. जब ट्रेन पहुंची इसमें मात्र 47 मजदूर ही बैतूल रेलवे स्टेशन पर उतरे. इन मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से उतार कर पहले बैठाया गया और उसके बाद इनकी स्क्रीनिंग की गई और व्यक्तिगत ब्यौरा दर्ज किया गया. उसके बाद उन्हें खाना और पानी देकर बसों के माध्यम से उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया.