बैतूल।जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील को फिर 4 स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिली है. 9 माह बाद घोड़ाडोंगरी होकर इंदौर के लिए सीधी ट्रेन शुरू हो रही है. 13 दिसंबर से त्रिवेंद्रम-इंदौर और इंदौर-त्रिवेंद्रम स्पेशल ट्रेन शुरू होगी. इस ट्रेन का घोड़ाडोंगरी पर भी स्टॉपेज दिया गया है. वहीं नए साल पर हैदराबाद-निजामुद्दीन और निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण स्पेशल ट्रेन भी शुरू होगी. यह ट्रेन भी घोड़ाडोंगरी में रुकेगी.
कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को अब शुरू किया जा रहा है. इससे यात्रियों को सुविधा हो रही है. रेलवे द्वारा 13 दिसंबर से त्रिवेंद्रम-इंदौर एक्सप्रेस को शुरू किया जा रहा है. त्रिवेंद्रम से इंदौर की ओर चलने वाली ट्रेन 13 दिसंबर रविवार से शुरू होगी. यह ट्रेन इंदौर की ओर जाने के लिए शाम 7 बजकर 56 मिनट पर घोड़ाडोंगरी आएगी. वहीं इंदौर से त्रिवेंद्रम जाने के लिए ट्रेन 15 दिसंबर मंगलवार से शुरू होगी. यह ट्रेन रात 12 बजकर 15 मिनट पर घोड़ाडोंगरी आएगी.