बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील में शनिवार को दो सड़क हादसों में 4 लोग घायल हो गए. घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पहला मामला घोड़ाडोंगरी के टोल नाके के पास का है. जहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं रानीपुर के पास देर शाम बाइक फिसलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डायल हंड्रेड की मदद से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बैतूल: घोड़ाडोंगरी में दो सड़क हादसों में चार लोग घायल - घोड़ाडोंगरी में सड़क हादसा
बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हरदू के पास एक खेत पर बने कुएं में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घोड़ाडोंगरी में दो सड़क हादसों में 4 लोग घायल
कुएं में मिला युवक का शव
घोड़ाडोंगरी तहसील के हरदू के पास खेत के एक कुएं में अज्ञात युवक का शव मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची चिचोली पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.