बैतूल।जिले के भीमपुर पास के ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. 25 से 30 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर भीमपुर पुलिस एवं चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ट्रॉली के नीचे दबने से मौतें :जानकारी के अनुसार आदर्श धनोरा निवासी सुंदर लाल सलाम ने नया ट्रैक्टर खरीदा था. नए ट्रैक्टर की पूजा अर्चना करने केसिया के पास स्थित धार्मिक स्थल नाला देव गए थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में ग्रामीण बैठे थे. कार्यक्रम निपटने के बाद ये लोग वापस लौट रहे थे. इसी बीच आदर्श धनोरा के पास बागदेव नामक स्थान पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसे में ट्रॉली में दबने से आदर्श धनोरा निवासी शांति लाल सिंह सालमे (28), कला साहबू सालमे (63), करिश्मा लाल सिंह सालमे (6) और खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी निहाल मनीष इवने (4) की मौत हो गई.