बैतूल। घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक एवं समाजसेवियों ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल को 6 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए हैं, पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे एवं भाजपा नेता नारायण मालवीय के द्वारा अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए स्वयं के द्वारा 72 सौ रुपए का चेक घोड़ाडोंगरी बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा को दिया, साथ ही नगर के समाजसेवी विकास अग्रवाल के द्वारा 5 अक्सीजन सिलेंडर की राशि प्रदान की गई.
पूर्व विधायक और समाजसेवियों ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल को दान किए ऑक्सीजन सिलेंडर - पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे
पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे एवं नारायण मालवीय और समाजसेवी विकास अग्रवाल ने घोड़ाडोंगरी के शासकीय अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए.
पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे एवं समाजसेवी ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल को दिये 6 ऑक्सीजन सिलेंडर
पूर्व विधायक धुर्वे ने बताया कि, कोरोना संक्रमितों को सांस लेने में तकलीफ होती है, ऐसे में उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, इसे देखते हुए घोड़ाडोंगरी शासकीय अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए गए हैं. बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि, पूर्व विधायक एवं समाजसेवी से ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए राशि प्राप्त हुई है, जिससे जल्दी ऑक्सीजन सिलेंडर क्रय किए जाएंगे.