बैतूल। पूर्व सांसद व बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि आजीवन सहयोग निधि संग्रह में जिले को मिले लक्ष्य को देखते हुए संग्रहण में कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाएं. खंडेलवाल रविवार को जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में बैतूल गंज, कोठी बाजार मंडल की आजीवन सहयोग निधि और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक में कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे.
आजीवन सहयोग निधि संग्रह में पूरी ताकत से जुटें कार्यकर्ता - हेमंत खंडेलवाल
बैतूल में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं से आजीवन सहयोग निधि संग्रह में पूरी ताकत से जुटने की अपील की.
बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, ज्योति धुर्वे, मंडल प्रभारी राजेन्द्र मालवीय, मनीष माथनकर प्रमख रूप से मौजूद रहे. खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा देश की एक मात्र पार्टी है जो कार्यकर्ताओ के योगदान से चलती है. उन्होनें कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क कर सहयोग प्राप्त करने को कहा. नगरीय निकाय चुनाव की तैयारीयों को लेकर उन्होंने मतदाता सूची का अच्छे से अध्ययन कर नाम जोड़ने व कटवाने के काम में लगने का भी आग्रह कार्यकर्ताओं से किया.
जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि बैतूल नगर के कार्यकर्ताओ ने हमेशा ही नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यों का सफलता पूर्वक संचालन किया है. उन्होनें विश्वास जताया कि सहयोग निधि संग्रह में भी दोनो मंडल लक्ष्य को पूरा करेगें. शुक्ला ने नगरीय निकाय को लेकर बूथ पर काम करने को कहा, उन्होंने कहा कि अगर हमारी तैयारी अच्छी होगी तो चुनाव में जीत भी पक्की है.