मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में वनकर्मी का हंगामा, ग्रामीणों से की बदसलूकी - forest worker

बैतूल के अजबगढ़ गांव में एक नाकेदार द्वारा शराब पीकर ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. अभी तक वनकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

शराब के नशे में वनकर्मी का हंगामा

By

Published : Aug 27, 2019, 3:22 PM IST

बैतूल। अजबगढ़ गांव में एक नाकेदार ने गांव के कुछ लोगों के साथ बैठकर जमकर शराब पी ली और नशे में धुत होकर गांव की गली में घूम-घूमकर ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की. ग्रामीणों ने नाकेदार के कीचड़ में गिरने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

शराब के नशे में वनकर्मी का हंगामा


बोरपेंड बिट में नाकेदार के पद पर कार्यरत कामूलाल इवने अजबगढ़ गांव घूमने के लिए गया था जहां उसने गांव के कुछ लोगों के साथ बैठकर जमकर शराब पी. जिसके बाद नशे में बेसुध होकर नाकेदार गांव वालों के साथ गाली गलौच करने लगा. महिलाओं के साथ भी अभद्र भाषा में बात की जिससे गुस्से में आकर ग्रामीण महिलाओं ने नाकेदार की जमकर पिटाई कर डाली.


पिटाई के बाद शराबी वनकर्मी को उसके एक साथी वनकर्मी जब गांव से ले जाने लगा तो ग्रामीणों ने उसके कीचड़ में गिरने का वीडियो बना लिया. वीडियो को अपने परिचितों के मोबाइल पर भेज कर वायरल कर दिया. शराबी नाकेदार को उसके वनकर्मी साथी ने जैसे तैसे गांव से बाहर निकाला. फिलहाल इस वायरल वीडियो की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंची है इसलिए शराबी वनकर्मी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details