बैतूल। उत्तर वनमंडल की तारा सर्किल में युवक की बेहरमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. आमला रेंज में जलाऊ लकड़ी लाते हुए ग्रामीण की प्रशिक्षु रेंजर ने जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ग्रामीण ने आमला थाना पहुंचकर वनकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बंजारी ढाल निवासी गणेश मोवाड़ सर्किल के पचामा के जंगल से जलाऊ लकड़ी लेकर आ रहा था, इसी दौरान मोवाड़ सर्किल के प्रभारी डिप्टी रेन्जर, प्रशिक्षु रेंजर अशोक रहांगडाले और वन चौकी में पदस्थ 4 नाकेदारों ने गणेश बामने को रोककर उसके साथ मारपीट की. जिससे उसकी पीठ में लाल नीले निशान पड़ गए हैं. पीड़ित गणेश बामने के मुताबिक डिप्टी और नाकेदारों की मार से आई चोट इतनी ज्यादा थी कि वो 2 दिन तक बिस्तर से उठ नहीं सका. दो दिन बाद आमला थाना पहुंचकर उसने शिकायत दर्ज कराई है.