पानी में डूबे जर्जर पुल को पार कर रहे ग्रामीण, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सिवनपाट गांव में पहले से बना पुल जर्जर हो जाने से नए पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते पुल का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया. जिससे बाढ़ की स्थिति में भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुराना पुल पार कर अपने गंतव्य तक जा रहे हैं.
ठेकेदार की लापरवाही से नहीं बना पुल
बैतूल। प्रदेश में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. सिवनपाट गांव में पुल नहीं होने से लोग अपनी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर हैं. पहले से बना पुल जर्जर हो जाने से एक नए पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार की लेटलतीफी के चलते पुल अभी तक नहीं बन पाया है.