मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी में डूबे जर्जर पुल को पार कर रहे ग्रामीण, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - mp news

सिवनपाट गांव में पहले से बना पुल जर्जर हो जाने से नए पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते पुल का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया. जिससे बाढ़ की स्थिति में भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुराना पुल पार कर अपने गंतव्य तक जा रहे हैं.

ठेकेदार की लापरवाही से नहीं बना पुल

By

Published : Aug 18, 2019, 9:48 PM IST

बैतूल। प्रदेश में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. सिवनपाट गांव में पुल नहीं होने से लोग अपनी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर हैं. पहले से बना पुल जर्जर हो जाने से एक नए पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार की लेटलतीफी के चलते पुल अभी तक नहीं बन पाया है.

ग्रामीण जान जोखिम में डालने को मजबूर
तवा नदी पर बना ये जर्जर पुल सारणी से चोपना पुनर्वास क्षेत्र मार्ग पर है. भारी बारिश के चलते सतपुड़ा डैम से पानी छोड़ा गया है, जिससे इस पुल पर बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. ऐसे हालात के बावजूद भी प्रशासन ने सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया है. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि लोग पानी में डूबे जर्जर पुल को पार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details