मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: 'संगवारी' करेगी महिलाओं की सुरक्षा, अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस की पहल

बैतूल में महिला पुलिस ने संगवारी अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत महिला पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में अन्य अपराधों के साथ-साथ खासतौर से महिला अपराधों में भी तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगी.

sangwari campiagn started
संगवारी अभियान की शुरूआत करती महिलाएं

By

Published : Jul 16, 2020, 9:19 PM IST

बैतूल। महिला अपराधों सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग डायल 100, निर्भया, समर्थ संगिनी जैसे कई अभियान चला रहा हैं और इन अभियानों में एक नवाचार और जुड़ गया है, जिसकी आज से शुरुआत की गई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिमाला प्रसाद और एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने इस अभियान की शुरुआत की. दोनों अधिकारियों की उपस्थिति में इस अभियान में लगाए गए 9 दो पहिया वाहनों को हरी झंडी देकर अपने अपने क्षेत्रों में रवाना किया गया.

संगवारी के साथ अब महिला करेगी सुरक्षित महसूस
बैतूल पुलिस ने महिला पुलिस को शामिल कर संगवारी अभियान की शुरुआत की है. जिसके अंतर्गत जिले के सभी अनुभागों में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों को इस अभियान से जोड़ा गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में अन्य अपराधियों के साथ-साथ खासतौर से महिला अपराधों में भी तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे. इसके लिए प्रत्येक अनुभाग में दो महिला पुलिसकर्मियों को अपने वाहनों से ड्यूटी पर तैनात होना होगा और फ्यूल का खर्च स्वयं पुलिस विभाग वहन करेगा.

संगवारी अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया, अभियान की शुरुआत लगभग आठ अनुभागों में की जा रही है. जिस अनुभाग में जो महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेगी उसके मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे ताकि महिला किसी अपराधों की सूचना इन नंबरों पर दे सके. उन्होंने बताया कि लोगों को इस अभियान के प्रति जागरुक करने मीडिया, सार्वजनिक स्थानों पर फ्लेक्स आदि लगवाकर ये नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे.

क्या है 'संगवारी' बता रही हैं एसपी सिमाला

इस नवाचार को लेकर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया, संगवारी एक पेट्रोलिंग मोबाइल है. 'संगवारी' कोरकू भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है साथी और इसी तर्ज पर महिला पुलिसकर्मी काम करेंगी. महिला अपराध से संबंधित सूचना प्राप्त करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. किसी भी अपराध की सूचना उनके मोबाइल नंबर पर दी जा सकती है. सूचना मिलते ही संगवारी तत्काल मौके पर पहुंचेगी और कार्रवाई की जाएगी. इसका असर यह देखने को मिलेगा की अपराध घटित होने पर तत्काल मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details