बैतूल। महिला अपराधों सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग डायल 100, निर्भया, समर्थ संगिनी जैसे कई अभियान चला रहा हैं और इन अभियानों में एक नवाचार और जुड़ गया है, जिसकी आज से शुरुआत की गई. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी सिमाला प्रसाद और एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने इस अभियान की शुरुआत की. दोनों अधिकारियों की उपस्थिति में इस अभियान में लगाए गए 9 दो पहिया वाहनों को हरी झंडी देकर अपने अपने क्षेत्रों में रवाना किया गया.
बैतूल: 'संगवारी' करेगी महिलाओं की सुरक्षा, अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस की पहल - बैतूल पुलिस
बैतूल में महिला पुलिस ने संगवारी अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत महिला पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में अन्य अपराधों के साथ-साथ खासतौर से महिला अपराधों में भी तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगी.
संगवारी अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया, अभियान की शुरुआत लगभग आठ अनुभागों में की जा रही है. जिस अनुभाग में जो महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेगी उसके मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे ताकि महिला किसी अपराधों की सूचना इन नंबरों पर दे सके. उन्होंने बताया कि लोगों को इस अभियान के प्रति जागरुक करने मीडिया, सार्वजनिक स्थानों पर फ्लेक्स आदि लगवाकर ये नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे.
क्या है 'संगवारी' बता रही हैं एसपी सिमाला
इस नवाचार को लेकर पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया, संगवारी एक पेट्रोलिंग मोबाइल है. 'संगवारी' कोरकू भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है साथी और इसी तर्ज पर महिला पुलिसकर्मी काम करेंगी. महिला अपराध से संबंधित सूचना प्राप्त करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. किसी भी अपराध की सूचना उनके मोबाइल नंबर पर दी जा सकती है. सूचना मिलते ही संगवारी तत्काल मौके पर पहुंचेगी और कार्रवाई की जाएगी. इसका असर यह देखने को मिलेगा की अपराध घटित होने पर तत्काल मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी.