मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में चला फिट इंडिया मूवमेंट, बैतूल में पहुंचे मेजर ध्यानचंद के बेटे - etv bharat news

देश भर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं प्रदेश के श्योपुर, बैतूल, विदिशा, रायसेन, झाबुआ, रतलाम जिलों में भी राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

प्रदेश भर में चला फिट इंडिया मूवमेंट

By

Published : Aug 30, 2019, 1:23 AM IST

बैतूल/श्योपुर/विदिशा/रायसेन/झाबुआराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के श्योपुर, विदिशा, रायसेन और झाबुआ जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं बैतूल में मेजर ध्यानचंद के बेटे मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए. इन कार्यक्रमों में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री के फिट इंडिया कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा.

प्रदेश भर में चला फिट इंडिया मूवमेंट

बैतूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए मेजर ध्यानचंद के बेटे

राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके और बैतूल विधायक निलय डागा ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौड़ में दो हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने भाग लिया. पांच किलोमीटर लंबी चली यह दौड़ शहर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई स्टेडियम में ही समाप्त हुई, जहां प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गये.
इस कार्यक्रम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद ने भी शिरकत की. अशोक ध्यानचंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया कैपेन की तारीफ की. वहीं मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न नहीं मिलने पर दुख भी जताया. अशोक ध्यानचंद ने कहा है कि यह मेरी या मेरे परिवार की ही बिडम्बना नहीं यह पूरे देश की विडम्बना है की हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न नहीं मिल सका है.

श्योपुर में फिट इंडिया मूवमेंट

शहर में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली जिले के पीजी कॉलेज से निकाली गई. रैली में देश को फिट होने का संदेश दिया. साथ ही पीजी कॉलेज टाउन हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया. कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी वकील रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

विदिशा में मनाया गया खेल दिवस

खेल दिवस के मौके पर शहर के स्टेडियम में खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें छात्र-छात्राओं साइकिल दौड़ में हिस्सा लिया. यह रेस खेल स्टेडियम से शुरू हुई और नीम ताल से लौटकर वापस स्टेडियम पर समाप्त हुई. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक शशांक भार्गव, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन, पूर्व विधायक रूद्र प्रताप सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे.

रायसेन में खेल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

जिले की सिलवानी तहसील के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. साथ ही फिट इंडिया हिट इंडिया मूवमेंट के तहत स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय खेल के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों ने छात्रों को खेल का महत्व बताया. कार्यक्रम में एसडीओपी पीएन गोयल सहित जिला के विभिन्न जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
वहीं जिले के पर्यटन शहर सांची में भी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. स्कूल में खेल कूद के कार्यक्रमों के साथ प्रश्नोत्तरी,निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

झाबुआ में मनाया गया खेल दिवस

राष्ट्रीय खेल दिवस पर फिट इंडिया कैंपेन के तहत शहर के प्राइमरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया. साथ ही स्कूल के छात्रों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया. जबकि खेल और युवा कल्याण विभाग की और से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने जिले के खिलाड़ियो को पुरस्कृत भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details