बैतूल। आमला विकासखंड की पहली गौशाला राधाकृष्ण सुरभि गौशाला का उद्घाटन आमला के विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने किया. गांव कोडरखापा में बेल नदी के तट पर इस गौशाला बनाई गई है. गौशाला भवन का रिबन काट कर इसका शुभारंभ किया गया, बाद में अतिथियों ने गौशाला का अवलोकन किया.
आमला में पहली गौशाला का हुआ उद्घाटन, विधायक ने किया शुभारंभ - Amla Development Block News
बैतूल के आमला में राधाकृष्ण सुरभि गौशाला का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडागरे के द्वारा किया गया.इस गौशाला में बेसहारा गायों की देखरेख की जाएगी.
आमला विधायक डॉ योगेश पंडागरे ने कहा कि आमला जनपद क्षेत्र की यह प्रथम गौशाला है. इस गौशाला के माध्यम से क्षेत्र की ऐसी गायों की देखरेख होगी जिनका कोई ठौर ठिकाना नहीं है. डॉ पंडागरे ने कहा कि गौ सेवा से बड़ा कोई सेवा कार्य नहीं है. हम गाय को माता मानते हैं क्योंकि जब कभी किसी परिस्थिति में जब मां का दूध बच्चे को नही मिल पाता तब उसे गाय का दूध ही पिलाया जाता है, गाय हमे प्रत्यक्ष लाभ तो देती ही है साथ ही इसके अप्रत्यक्ष लाभ भी हमे मिलते हैं.
अपने उद्बोधन में संस्कार बावरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला ने कहा कि विचरण करने वाली लावारिस पशुओं की देखभाल इस गौशाला में होगी. साथ ही गौशाला की गायों को पशु चारा भी उपलब्ध होगा और उनकी चिकित्सीय देखभाल भी होगी.