बैतूल। कलेक्टर आमनवीर सिंह बैस के प्रयासों के चलते मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत संचालित कोविड केयर सेन्टर को जिले का पहला केन्द्रीकृत ऑक्सीजन व्यवस्था युक्त सीसीसी बनाया गया है. इस केंद्र में 44 बेड्स पर केन्द्रीय कृत व्यवस्था से कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी. इसके अलावा केन्द्र के अन्य 16 बेड्स पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वीपेप से भी ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है.
बैतूल: मुलताई में पहला केन्द्रीकृत ऑक्सीजन व्यवस्था युक्त कोविड केयर सेन्टर तैयार - covid care center ready Betul
जिले का पहला केन्द्रीकृत ऑक्सीजन व्यवस्था युक्त सीसीसी बनाया गया है. इस केंद्र में 44 बेड्स पर केन्द्रीय कृत व्यवस्था से कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी.
केन्द्रीकृत ऑक्सीजन व्यवस्था
Ujjain: एक और कालाबाजारी का पर्दाफाश, 500 का फ्लो मीटर 5700 में बेचते हुए पकड़ा गया संचालक
कलेक्टर ने बताया कि बैतूल के सभी विकासखंड मुख्यालयों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में केन्द्रीय कृत ऑक्सीजन व्यवस्था युक्त कोविड केयर सेन्टर शीघ्र तैयार करवाए जा रहे हैं. विकास खंड स्तर पर यह सुविधा मिलने जिले के मैदानी क्षेत्रों के मरीजों को ऑक्सीजन व्यवस्था के लिए जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़ेगा.