बैतूल। जिले में एक संदिग्ध युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मामले की सत्यता जानने के लिए कलेक्टर, एसपी, सीएमएचओ से सम्पर्क किया गया पर वो फोन नहीं उठा रहे हैं
बैतूल में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, तबलीगी जमात में हुआ था शामिल - corona virus
बैतूल से एक संदिग्ध कोरोना वायरस के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसे अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. साथ ही उसके परिवार के बाकि सदस्यों की जांच करवाई जाएगी.
बता दें कि ईटीवी भारत ने सबसे पहले 5 अप्रैल को महाराष्ट्र के तबलीगी जमात से वापस आए 3 जमातियों खबर दिखाई थी। जिसमें प्रशासन ने उनकी जांच की बात कही थी जब ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य विभाग से बात की थी तो उन्होंने कहा था अभी कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.
वहीं आज बीएमओ एमएस सेवारिया ने बताया कि भैंसदेही में आरिफ अंसारी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसे अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. जिले से स्वास्थ्य विभाग की टीम आ रही है. जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की जायगी. थोड़ी देर पहले स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर पुष्टि कर दी है.