बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के कुही गांव में बीती रात घर में सो रही किशोरी पर खिड़की से अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई. किशोरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस कुही गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुही गांव में अज्ञात व्यक्ति ने एक घर में खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे घर में सो रही 16 वर्षीय किशोरी झुलस गई. किशोरी को 108 के एएमटी अनिल राकसे एवं पायलट अनिल लिखितकर ने एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
पेट्रोल डालकर घर में लगाई आग, एक की हालत गंभीर - रानीपुर पुलिस
जिले के कुही गांव में अज्ञात व्यक्ति ने एक घर में खिड़की से पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी. जिससे घर में सो रही एक किशोरी बुरी तरह झुलस गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
घर की खिड़की
रानीपुर थाने के एएसआई अवधेश तिवारी ने बताया कि कुही गांव में अज्ञात आरोपी द्वारा बीती रात 2 बजे के आसपास घर में खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई है. जिससे घर में सो रही एक किशोरी झुलस गई. किशोरी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वही आग से घरेलू सामान भी जला है. रानीपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.