बैतूल। जिले के सारनी में सतपुड़ा थर्मल पॉवर स्टेशन के राख बांध में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग पर शनिवार को भी काबू नहीं पाया जा सका है. आग बांध के कई हिस्सों में आग लगी हुई है. मजदूरों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. बांध पर जमा होने वाली राख गर्मी के समय हवा में ना उड़े इसलिए उसे रोकने के लिए बड़े पैमाने पर राख बांध पर घास लगाई जाती है. जिसके लिए बकायदा कार्यादेश जारी किया जाता है इस आग में वन्य प्राणियों के भी मरने की आशंका जताई जा रही है.
आग बुझाने में मशक्कत: राख बांध 373 हेक्टेयर में फैला हुआ है जिसमें से 18 हेक्टेयर छोड़ कर बाकी का क्षेत्र वन विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह राख बांध के सारनी शहर से सटे हिस्से में बड़े पैमाने पर आग लग गई. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पर्यावरणविद् आदिल खान को दी. राख बांध के बहुत बड़े हिस्से में आग लगी में लगभग 15 फीट ऊंची आग की लपटे उठ रहीं थी. आग लगने की जानकारी सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के संबंधित अधिकारी और बैतूल कलैक्टर अमन बीर सिंह बैंस, संबंधित एसडीएम, बैतूल सीसीएफ को भी दी गई. दमकल गाड़ियां जहां आग लगी थीं वहां तक पहुंचने में असफल रही जिसके कारण आग बुझाने में समस्या हुई. शुक्रवार शाम कुछ मजदूरों को आग बुझाने राख बांध में उतारा गया, परंतु अंधेरा होने तक बस एक ही हिस्से की आग बुझाने में सफलता मिली. शनिवार को भी बांध के कई हिस्सों में आग लगी हुई है.