बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर कॉलोनी में दलित महिला और उसकी दो बेटियों के साथ आरएसएस नेता व बीजेपी पार्षद ने मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया है. घटना को लेकर जयस एवं युवा आदिवासी विकास संगठन शाहपुर, मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद शाहपुर ने कलेक्टर के नाम एसडीएम आरएस बघेल को ज्ञापन सौंपा है. संगठन ने एससी-एसटी एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है.
दलित महिला-उसकी बेटियों को बीजेपी नेता ने बुरी तरह पीटा, समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन - शाहपुर
दलित महिला और उसकी बेटियों की पिटाई और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने के मामले में समाज के लोगों में काफी गुस्सा है.
![दलित महिला-उसकी बेटियों को बीजेपी नेता ने बुरी तरह पीटा, समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन Jayas and Youth Tribal Development Organization submitted memorandum](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8558657-518-8558657-1598406928004.jpg)
संगठन संरक्षक चंद्रशेखर उर्फ राजा धुर्वे ने कहा कि बीजेपी व आरएसएस के लोग सत्ता में आने के बाद गुंडागर्दी पर उतारू हैं. दलित आदिवासियों पर मध्यप्रदेश में अत्याचार बढ़ रहा है, ऐसी घटना पर सत्ता के दबाव में पांच दिनों तक कार्रवाई नहीं की गई, जिससे सत्तारूढ़ बीजेपी की निंदा करते हैं.
संस्थापक युवा आदिवासी विकास संगठन मप्र प्रदीप उइके ने कहा कि उक्त महिला की बर्बर पिटाई की घटना से समाज के लोगों में गुस्सा है. भाजपा-आरएसएस के गुंडों के साथ जितने भी सहयोगी थे, उन पर भी मामला दर्ज होना चाहिए.