बैतूल। एपी एक्सप्रेस ट्रेन में एक वेंडर द्वारा यात्री के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. दहशतजदा यात्री ने खुद को ट्रेन के टॉयलेट में छिपकर बचाया. सूचना पर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला जंक्शन पर ट्रेन रुकवाई गई. यहां जीआरपी ने दोनों को ट्रेन से उतरवाया. घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मारपीट की घटना से बोगी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया था. vendor beat passenger in train, passenger save himself by hiding in toilet
खुद बचाने टॉयलेट में छिपा यात्री: जीआरपी थाना प्रभारी सुनील कैथवास ने बताया कि एपी एक्सप्रेस ट्रेन में समोसे लेने की बात को लेकर यात्री व पेंट्रीकार वेंडर के बीच मारपीट हुई है. इस दौरान यात्री खुद को बचाने के लिए टायलेट में छिप गया था. मारपीट में यात्री के एक पैर में गंभीर चोट लग गई है. घटना की सूचना किसी यात्री द्वारा रेलवे अधिकारी को दी गई थी. इस पर रेलवे अधिकारियों द्वारा ट्रेन को आमला रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया. सूचना मिलने आरपीएफ व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्री और वेंडर को स्टेशन पर उतारा गया. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.