बैतूल। बस स्टैंड पर दो महिलाओं द्वारा आपस में लड़ाई करने का वीडियो सामने आया है. जहां एक महिला ने एक शख्स और उसकी पत्नी की सरेराह पिटाई कर डाली. पिटाई करने वाली महिला ने अधेड़ पर उसके साथ गलत करने का आरोप लगाया है.
दो महिलाओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, जानें क्या था मामला - दो महिलाओं के बीच मारपीट
बैतूल में बस स्टैंड पर दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई. एक महिला ने दूसरी महिला और उसके पति की पिटाई कर दी.
![दो महिलाओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, जानें क्या था मामला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3606036-thumbnail-3x2-betul.jpg)
विधवा महिला ने उसे जान से मारने की धमकी देकर जबरन गलत संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला हरदा जिले से पेशी कर बैतूल कोर्ट आई थी. तभी किसी बात को लेकर तीनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि महिला ने दंपति की जमकर धुनाई कर दी.
मामला बढ़ता देख मौके पर भीड़ बढ़ गई. इसी बीच 100 डायल बस स्टैंड पहुंची और मामला शांत कराया. विधवा महिला ने दंपति पर जेवर और पैसे लेने का भी आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष ने इस तरह के मामले से इंकार किया है. बताया जा रहा है कि दंपति जबलपुर के रहने वाले हैं. हालांकि पुलिस में किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज नहीं की गई है.