बैतूल। एक दलित युवक से यादव समाज की युवती को प्रेम विवाह करना पड़ गया. परिजनों ने पहले युवती की चोपना थाने (Chopna Police Station) में गुमशुदगी दर्ज कराई और फिर पुलिस ने तलाश कर युवती को परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजन युवती को होशंगाबाद लेकर गए और नर्मदा नदी (Narmada River) में बाल काटकर उसका शुद्धिकरण (Purification) करवाया. जैसे-तैसे परिवार से निकलकर पीड़िता अपने पति के घर पहुंची और पति को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक से अपने पिता और तीन अन्य के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
आर्य समाज मंदिर में की थी शादी
पुलिस अधीक्षक को दिये अपने आवेदन में पीड़िता साक्षी ने बताया कि उसने अपने मर्जी से अमित अहिरवार से 11 मार्च 2020 को आर्य समाज मंदिर में शादी की. विवाह के बाद से ही उसके घर वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने चोपान थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी.