बैतूल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान से प्रेरणा लेकर बैतूल जिले दो भाइयों का देसी वीडियो एंटरटनेमेंट एप धूम मचा रहा है. पूरी तरह स्वदेशी एप वी शॉर्ट्स दशहरे पर लांच हुआ था. महज 10 से 12 दिनों में ही इन भाइयों की एप को एक हजार से ज्यादा डाउनलोड्स मिल गए हैं. दोनों भाइयों के द्वारा बनाए गए इस एप की खबर ईटीवी भारत ने ही सबसे पहले 19 अक्टूबर को " युवाओं ने बनाया टिकटॉक से एडवांस ऐप. ऐसे कर सकते हैं इस ऐप्प के जरिए कमाई" शीर्षक से दिखाई थी.
दो भाइयों का देसी वीडियो एंटरटेनमेंट एक हजार के करीब डाउनलोड्स
बैतूल जिले के निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले वेदांश जैन ने अपनी बुआ के बेटे अनुराग पंचोली की मदद से इसे तैयार किया है. ये अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और महज लांच के 10 से 12 दिनों में ही एक हजार के करीब डाउनलोड हो चुके हैं. यही नहीं इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्ले स्टोर पर भी ये एप उपलब्ध हो चुका है और app स्टोर पर जल्द उपलब्ध होने वाला है. वी शॉर्ट्स एप की खासियत यह है कि यूजर्स इसके जरिए कमाई भी कर सकते हैं. इस एप में कई एडवांस फीचर हैं जैसे मोनेटाइजेशन फीचर, शार्ट वीडियो ऑडियो अपलोड, फीचर कैटेगरी में अपने हिसाब से वीडियो देख सकते हैं.
विदेशों में भी लोग कर रहे पसंद
बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद के चलते भारत सरकार ने कई चीनी एप बैन कर दिए थे, जिसमें टिकटॉक एप भी शामिल था, टिकटॉक के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में ही थे, इन सब बातों के मद्देनजर ही वेदांश और अनुराग ने देशी मनोरंजन एप बनाने का फैसला किया था, जो अब धूम मचा रहा है. इस वी शॉर्ट्स एप को भारत के अलावा अन्य देश ब्रिटेन, जर्मनी और बंग्लादेश जैसे कई देशों में भी डाउनलोड किया जा रहा है.