बैतूल।मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में प्रदेशभर की 259 मंडियां तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं. जिसने सब्जी विक्रेताओं और किसानों की समस्या बढ़ा दी हैं. इस हड़ताल का असर बैतूल कृषि मंडी में भी देखने को मिल रहा है, जहां कर्मचारी मॉडल एक्ट लागू किए जाने और निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. इस बीच दूसरे प्रदेशों से आने वाली सब्जियों से भरे ट्रक यहां बिना खाली किए खड़े हैं, तो वहीं अपनी उपज बेचने आए किसानों के सामने भी मुसीबत खड़ी हो गई है.
मंडी की हड़ताल से अनभिज्ञ दर्जनों किसान यहां आज अपनी उपज लेकर पहुंच गए. ऐसे में अब उनके सामने उपज को वापस ले जाने या फिर मंडी में ही तीन दिन रुकने की समस्या आ खड़ी हुई है. किसानों को उपज वापस ले जाने के लिए अब दोगुना भाड़ा चुकाना होगा या फिर उन्हें मंडी में ही रुकने की व्यवस्था करनी पड़ेगी.