बैतूल।अतिवृष्टि से बर्बाद हुई सोयाबीन, मक्का सहित अन्य फसल को लेकर किसान परेशान हैं. बारिश से ज्यादा नुकसान चिचोली ब्लॉक के ग्राम पीपल बर्रा में बताया जा रहा है. जहां के किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है. फसल नुकसान के मुआवजे की आस लेकर सैकड़ों किसान मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को आवेदन दिया और सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की.
किसानों ने बताया कि उन्होंने चार एकड़ में सोयाबीन की फसल लगाई थी, जो पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. इसके अलावा मक्का की फसल भी बर्बाद हुई है, लेकिन प्रशासन ने अब तक किसी प्रकार का कोई सर्वे तक नहीं किया है. किसानों की मानें तो अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे करने अभी तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है. वहीं अधिकारी सर्वे कराने की बात कह रहे हैं.