बैतूल। जिले में अतिबृष्टि के चलते खरीफ की फसल खराब हो जाने से किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है. नाराज किसानों ने सोमवार को बैतूल कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की है.
हाथों में खराब फसल लेकर बड़ी संख्या में किसान बैतूल कलेक्ट्रेट पहुंचे और परिसर में धरना देकर नारेबाजी की है. इस दौरान अधिकारियों को खराब फसल भी दिखाई गई. किसान एवं खेत मजदूर कांग्रेस के आव्हान पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में किसान खराब हुई फसल को हाथ में लेकर आए थे. बताया जा रहा है कि अतिवृष्टि के चलते खरीफ की फसलें जिनमें, सोयाबीन, मक्का, उड़द मूंग के अलावा सब्जी भी खराब हुई हैं.