बैतूल। जिलेभर के किसान यूरिया खाद नहीं मिलने से परेशान हैं, खाद के लिए किसान इधर-उधर भटक रहे हैं. लेकिन फिर भी खाद नहीं मिल रही है. सहकारी समितियां हो या फिर निजी दुकानें सभी जगह यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.
खाद के लिए भटक रहे किसान, कलेक्टर बोले- यूरिया का स्टॉक मौजूद - यूरिया खाद
बैतूल में किसानों को खाद नहीं मिल रही है. लंबी लाइन लगाने के बाद भी किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है.
लंबी लाइन में लगने के बाद भी नहीं मिल रहा यूरिया
यूरिया खाद को लेकर किसानों में भागम-भाग वाली स्थिति बनी हुई है,लेकिन बैतूल कलेक्टर तेजस्वी एस नायक का कहना है कि यूरिया के साथ संकट शब्द का जोड़ना ठीक नहीं होगा. जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया का स्टॉक मौजूद है. वितरण में कुछ समस्या आ रही जिसके चलते किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है. वितरण की समस्या को ठीक किया जाएगा. वहीं कुछ समितियों में नकद राशि मे यूरिया दिलवाने के भी प्रयास किये जायेंगे. ताकि किसानों को आसानी से यूरिया मिल सके.