मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में केंद्र सरकार पर बरसे राकेश टिकैत, बोले- केंद्र सरकार के खिलाफ किया जाएगा बड़ा आंदोलन - rakesh tikait movement against central government

किसान नेता राकेश टिकैत बैतूल पहुंचे. जहां उन्होंने बैतूल किसान गोलीकांड में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

Rakesh Tikait paid tribute to the farmers
राकेश टिकैत ने किसानों को श्रद्धांजलि दी

By

Published : Jan 12, 2023, 10:01 PM IST

बैतूल। गोलीकांड में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने मुलताई पहुंचे दिल्ली में हुए किसानों के आंदोलन के चर्चित किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की बात की है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में जाकर इस आंदोलन के लिए लोगों से चर्चा की जा रही है. केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किसानों द्वारा जल्द किया जाएगा.

राकेश टिकैत ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी:राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. मध्यप्रदेश में पत्ता गोभी के किसान बर्बाद हो गए हैं. केरल की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी सब्जियों पर एमएसपी लागू होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झूठ बोलती है. किसानों के लिए कोई काम नहीं कर रही है. ऐसे में देश का किसान दुखी है. जिस प्रकार आंदोलन करके तीन काले कानून वापस करवाए गए, उसी तरह किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर भी बड़े आंदोलन की तैयारी हो रही है. जिसे बड़े स्तर पर पूरे देश भर में किया जाएगा.

राकेश टिकैत ने किसानों को श्रद्धांजलि दी

BJP पर राकेश टिकैत फिर हमलावर, बोले- देश में एक बार फिर बड़े किसान आंदोलन की जरूरत

बैतूल गोलीकांड को हुए 25 साल: इसके पहले उन्होंने परमंडल में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी एवं मुलताई में शहीद स्तंभ पर जाकर उन्होंने किसानों को याद किया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है. डॉ सुनीलम पर केस कर उन्हें सजा दिलवाई गई है. वहीं मृत किसानों के परिजनों को भी पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया गया है. सुनीलम और राकेश टिकैत और डॉक्टर सुनीलम के नेतृत्व में बाइक रैली भी निकाली. इसके पहले राकेश टिकैत गुरुद्वारा एवं ताप्ती मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. बता दें दो दिन बाद यानी 12 जनवरी को बैतूल जिले के मुलताई में हुए गोलीकांड के 25 साल पूरे हो गए हैं. किसानों के लिए ये दिन कभी न भूलने वाला दर्द दे गया था. फसलों के मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इसमें 24 किसानों की जान चली गई थी. हर साल 12 जनवरी को किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. घटना के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने माफी भी मांगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details