मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाइन एप्पल फ्लेवर में पीला तरबूज, किसान ने प्रयोग कर उगाई नई वैरायटी

बैतूल के किसान ने एक प्रयोग कर पीले रंग का तरबूज उगाया है, जिसका स्वाद हल्का पाइन एप्पल की तरह है.

yellow watermelon in pine apple flavor in betul
पाइन एप्पल फ्लेवर में पीला तरबूज

By

Published : Apr 29, 2020, 1:17 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 2:18 PM IST

बैतूल।गर्मियों के मौसम में तरबूज खाने का अपना अलग ही मजा होता है, शरीर में पानी की कमी पूरी करने के लिए बहुत लोग इसे खाते हैं, जो की आम तौर पर लाल रंग का होता है, लेकिन बैतूल के मंडई बुजुर्ग गांव के किसान ने नया प्रयोग करते हुए तरबूज की एक नई वैरायटी उगाई है, जिसका रंग पीला है और इसका स्वाद पाइन एप्पल (अनानास) की तरह है.

पाइन एप्पल फ्लेवर में पीला तरबूज

किसान श्याम पवार ने बताया कि जिस तरबूज की खेती वो कर रहे हैं उसका नाम आरोही है. इसमें भी अलग-अलग वेराइटी उपलब्ध है, जिनमें पाइनेपल स्वाद वाला तरबूज विशेष है और इसका स्वाद भी लाजवाब है. इसके अलावा इसके खेती करना भी आसान होता है.

ये तरबूत बाजार में आने से लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है. अब इस तरबूज की डिमांड बढ़ रही है. प्रगतिशील किसान श्याम पवार द्वारा दूसरे साल यह तरबूज लगाया गया है, उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने ये तरबूज लगाने की शुरूआत की थी, ये अन्य किस्मों से काफी अलग है, जिस कारण इसकी मांग बढ़ रही है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details