मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में बर्बाद फसलों के सर्वे की मांग, भारतीय किसान संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन - Betul district

घोड़ाडोंगरी तहसील के शाहपुर में भारतीय किसान संघ ने अपनी कई मांगों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. पढ़िए पूरी खबर..

Indian Farmers Union submitted a memorandum to the SDM regarding the problems of farmers
भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 16, 2020, 3:05 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के शाहपुर में मंगलवार को किसानों की समस्याओं और अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने एसडीएम राधेश्याम बघेल को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष सुमित वर्मा ने बताया कि, भारतीय किसान संघ किसानों द्वारा चलाए जाने वाला गैर राजनीतिक राष्ट्रवादी संगठन है. यह संगठन पिछले कई सालों से किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचा कर उनका निराकरण कराने का प्रयास करता आ रहा है, जिससे कृषि किसानों के लिए लाभकारी बन सके.

भारतीय किसान संघ की मांगें

  • वर्तमान में 2020 सोयाबीन और उड़द की फसल येलो मौजिक के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिसका तुरंत सर्वे काम करवाकर मुआवजा व बीमा राशि किसानों के खातों में डाली जाए.
  • पूरे प्रदेश में मक्का एवं तिल की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए
  • वन अंचल में रहने वाले किसानों की वन उपज उचित मूल्य पर सरकार खरीदे
  • बलराम तालाब योजना पुनः प्रारंभ की जाए
  • खरीफ फसल सन 2019 की बीमा राशि जल्द किसानों के खातों में डाली जाए

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, क्योंकि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के कारण किसान के पास आय का दूसरा कोई सहारा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details