मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तालियां बजाकर, गाना गाकर और गुलदस्ता देकर कोरोना से जंग जीते मरीज की विदाई - farewell of corona recover patient

बैतूल में मिले एकमात्र कोरोना पॉजिटिव की पांच में से तीन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान उसकी विदाई तालियां बजाकर, गाना गाकर और गुलदस्ता देकर की गई.

farewell-of-corona-patient-recover
कोरोना से जंग जीते मरीज की विदाई

By

Published : May 2, 2020, 8:31 PM IST

बैतूल।बैतूल में मिले एक मात्र कोरोना पॉजिटिव की पांच सैंपल रिपोर्ट में से तीन सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर शनिवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. इस दौरान स्वस्थ्य हुए मरीज के डिस्चार्ज होने के समय डॉक्टर, नर्स और सभी स्टॉफ ने तालियां बजाकर, गाना गाकर और गुलदस्ता देकर उसकी विदाई की. बैतूल जिले के भैंसदेही निवासी आरिफ अंसारी एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनकी पहली रिपोर्ट 6 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी.

कोरोना से जंग जीते मरीज की विदाई

आरिफ 29 मार्च को तबलीगी जमात में नागपुर गया था और वहां से 31 मार्च को वापस आया था. 4 अप्रैल को आरिफ का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट 6 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आने के बाद आरिफ को 6 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. 27 अप्रैल की रात में उसे बैतूल जिला अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था.

सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने बताया कि जिले के इस एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज की तीसरी, चौथी और पांचवी रिपोर्ट तीनों ही निगेटिव आई थी. इसलिए इसे जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, लेकिन इसे अभी 14 दिन अपने निवास पर होम क्वॉरेंटाइन में रहना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details