मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

बैतूल में कोविड वार्ड में महिला की मौत हो जाने पर गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी थी.

ruckus in hospital
अस्पताल में हंगामा

By

Published : May 12, 2021, 2:46 AM IST

Updated : May 12, 2021, 8:57 AM IST

बैतूल। जिला अस्पताल कोविड वार्ड में महिला की मौत होने से परिजनों ने हंगामा कर तोड़फोड़ कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आमला रेलवे कॉलोनी निवासी सुखवंती पति दशरथ नागले को कोरोना होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड मे भर्ती कराया था.

डॉक्टरों पर ऑक्सीजन की सप्लाई बंद करने का आरोप

कोविड वार्ड में की गई तोड़फोड़
उपचार के दौरान मंगलवार की दोपहर महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. कोरोना वार्ड में तोड़फोड़ की गई और मेडिसिन को फेंका गया. यही नहीं परिजनों ने वार्ड ब्वॉय का कॉलर पकड़कर उसके साथ भी झूमा झटकी की गई. वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ अभद्रता की गई. महिला के परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने और इलाज नहीं मिलने के कारण सुखवंती की मौत हुई है.

ऑक्सीजन लेवल कम होने से महिला की हुई मौत
डॉक्टरों का कहना है कि महिला का ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था. उसकी हालत गंभीर थी. महिला को बचाने के प्रयास किया गया, लेकिन बचा नहीं पाए. डॉक्टरों ने कहा कि परिजनों ऑक्सीजन बंद होने का आरोप झूठा है.

कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़, नर्स को भी बुरी तरह पीटा

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि महिला के बेटे दुर्गाचरण और राजकुमार द्वारा हंगामा कर तोड़फोड़ किए जाने की बात सामने आई है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 12, 2021, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details