फर्जी सीबीआई अधिकारी ने मोबाइल दुकान में की ठगी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना - नकली सीबीआई अधिकारी
जिले में नकली सीबीआई अधिकारी ने मोबाइल दुकान से 20 हजार रुपए का मोबाइल लेकर ऑनलाइन ठगी की, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
बैतूल। जिले के आमला में एक फ्राड का मामला सामने आया है, जहां एक मोबाइल शॉप पर खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ऑनलाइन ठगी की है . इस फर्जी सीबीआई अधिकारी ने 20 हजार रुपए का मोबाइल लेकर ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही है, लेकिन पेमेंट ट्रांसफर ही नहीं हुआ है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर शिकायतकर्ता मनीष गुगनानी ने आमला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.