मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी सीबीआई अधिकारी ने मोबाइल दुकान में की ठगी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना - नकली सीबीआई अधिकारी

जिले में नकली सीबीआई अधिकारी ने मोबाइल दुकान से 20 हजार रुपए का मोबाइल लेकर ऑनलाइन ठगी की, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

By

Published : Sep 15, 2019, 3:22 PM IST

बैतूल। जिले के आमला में एक फ्राड का मामला सामने आया है, जहां एक मोबाइल शॉप पर खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ऑनलाइन ठगी की है . इस फर्जी सीबीआई अधिकारी ने 20 हजार रुपए का मोबाइल लेकर ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही है, लेकिन पेमेंट ट्रांसफर ही नहीं हुआ है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर शिकायतकर्ता मनीष गुगनानी ने आमला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

फर्जी सीबीआई अधिकारी ने मोबाइल दुकान में की ठगी
मनीष गुगनानी ने पुलिस को बताया की 10 सितम्बर को उनकी दुकान पर एक सरदार आया, जिसने अपना नाम वाहेगुरु सिंग हताया था और साथ ही खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहा था. इसके बाद उसने 19 हजार 990 रुपए का वीवो एस1 मोबाइल खरीदा और ऑनलाइन पेमेंट कर मोबाइल पर स्क्रीन शॉट भी दिखाया. लेकिन दुकानदार के पास मैसेज नहीं आने पर सरदार ने बैंक बन्द और सर्वर खराब का बहाना बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details