बैतूल। जिले में स्वास्थ्य विभाग अब पेड कोविड सेंटरों की भी सुविधा शुरु कर रहा है, जिसके तहत सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज 300 रूपए प्रतिदिन भुगतान करके आवश्यक सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए नगर के नागपुर रोड पर स्थित जश्र लॉज का चयन किया है.
इस संबध में कलेक्टर राकेश सिंह ने मुलताई पहुंचकर एसडीएम सीएल चनाप, बीएमओ पल्लव अमृतफले तथा सीएमओ राहुल शर्मा से चर्चा की. कलेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि पेड कोविड सेंटर के तहत सक्षम कोरोना मरीज 300 रूपए भुगतान करके आवश्यक सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही उन्होने बताया कि प्रशासन ने मुलताई में पंचायत ट्रेनिंग सेंटर को कोविड सेंटर और क्वारंटाइन सेंटर बनाया है, लेकिन इसी के साथ जश्र लॉज को भी कोविड सेंटर बनाया जा रहा है जिसमें सक्षम मरीज भर्ती हो सकते हैं जिन्हे भोजन की सुविधा प्रशासन ही प्रदान करेगा.