बैतूल। नागपुर-बैतूल हाईवे पर कसरत करना एक बुजुर्ग और उसकी नातिन को महंगा पड़ गया, क्योंकि दोनों को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. वहीं बालिका बुरी तरह से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालत गंभीर होने से बच्ची को तत्काल नागपुर रेफर कर दिया गया है. मृतक बुजुर्ग रोजाना घूमने के लिए हाईवे पर जाता था. रविवार को भी बुजुर्ग नातिन के साथ व्यायाम करने गया, लेकिन वह कार दुर्घटना का शिकार हो गया. सिर्फ इतना ही नहीं कार चालक सहित कार में सवार अन्य लोग भी हादसे में घायल हो गए.
नातिन के साथ हाईवे पर कसरत कर रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत - Elderly death due to car collision
बैतूल जिले में बुजुर्ग और उसकी नातिन कार दुर्घटना का शिकार हो गई. बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बालिका बुरी तरह से घायल हो गई. दोनों नागपुर-बैतूल हाईवे पर कसरत कर रहे थे. पढ़िए पूरी खबर...
रविवार की सुबह 6 बजे झनकलाल साहु नातिन तमन्ना साहु के साथ अमरातवी रोड चौराहे के पास नागपुर-बैतूल हाईवे पर गए हुए थे. इसी दौरान बैतूल की ओर से आ रही कार ने झनकलाल और तमन्ना को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि झनकलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई.
इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया. इधर कार चालक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बिजनौर से नागपुर जा रहा था. मुलताई के पास नींद आने से दुर्घटना हो गई, जिसके चलते कार में सवार सभी घायल हो गए.
हाईवे पर कसरत करते हैं लोग
जब से नगर के पास हाईवे बना है, लोग सुबह-सुबह घूमने के लिए हाईवे पर जाते हैं. वहीं कुछ लोग हाईवे पर कसरत भी करते हैं. इसके पहले भी एक-दो बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी लोग नजरअंदाज कर रहे हैं.