मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: घोड़ाडोंगरी में 80 साल की बुजुर्ग महिला सहित 8 लोगों ने दी कोरोना को मात - बैतूल कोरोना अपडेट

बैतूल जिले केे घोड़ाडोंगरी में शनिवार को 80 वर्षीय महिला और एक 55 वर्षीय पुरूष सहित 8 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर घर लौटें हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुष्प वर्षा कर और ताली बजाकर विदा किया.

Eight people recover from corona in ghodadongri
घोड़ाडोंगरी में 80 साल की बुजुर्ग महिला सहित 8 लोगों ने दी कोरोना

By

Published : Aug 9, 2020, 3:42 AM IST

बैतूल।बैतूल जिले केे घोड़ाडोंगरी में शनिवार को 80 साल की बुजुर्ग महिला सहित 8 लोग कोरोना कोरोना से जंग जीतकर घर लौटें है. कोविड-19 केयर सेंटर से डिस्चार्ज के दौरान बीएमओ डॉ संजीव शर्मा और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुष्प वर्षा कर ताली बजाकर सभी को विदाई दी.

80 साल की बुजुर्ग महिला सहित 8 लोगों ने दी कोरोना को मात

बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 केयर सेंटर घोड़ाडोंगरी में भर्ती मरीजों 17 में से 8 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इन मरीजों में एक 80 वर्षीय महिला और एक 55 वर्षीय पुरूष जिनकी शुगर लेवल लगभग 400 के ऊपर थी, बावजूद इसके कोरोना से जंग जीती.

बीएमओ संजीव शर्मा ने बताया कि 80 वर्षीय महिला और एक 55 वर्षीय पुरूष मरीजों को बैतूल रेफर किया जाना था लेकिन उन्होंने लिखित में निवेदन किया कि हमें घोडाडोंगरी में ही रखकर ईलाज किया जाए. मरीजों की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए डाॅ. संजीव शर्मा ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारीयों से सलाह ली. साथ ही कोविड केयर सेंटर घोडाडोंगरी के कर्मठ सेवाभावी कर्मचारियों से चर्चा कर दोनो मरीजों का ईलाज करने का कठिन निर्णय लिया गया. जहां स्वास्थ्य विभाग की देखरेख और उपचार के बाद शनिवार को दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोडाडोंगरी के समस्त स्टाफ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजीव शर्मा, डाॅ. मनोज सूर्यवंषी, बी.सी.एम. प्रकाष माकोडे, नोडल नितिन दवंडे, स्टाॅफ नर्स, फार्मास्टि द्वारा ताली बजाकर सभी लोगों को विदा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details