बैतूल। लॉकडाउन के दौरान जिले में एक महिला नशे में धुत स्कूटी में शराब लेकर जा रही थी, जिसने काफी हंगामा किया. महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा बहुत देर तक चला. इसी बीच कुछ पुलिस कर्मियों ने वीडियो बना लिया. समझाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन महिला बहस करने लगी. इसी बीच महिला को एक महिला सिपाही ने चांटा जड़ दिया.
लॉकडाउन में स्कूटी में शराब लेकर घूम रही महिला का हंगामा, पुलिस ने जड़ा चांटा
बैतूल जिले में लॉकडाउन के दौरान एक महिला अपने स्कूटी में शराब की बोतल लेकर घूम रही थी. फिलहाल पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
स्कूटी में शराब लेकर घूम रही थी महिला
दरअसल महिला अपने बच्चे को लेकर स्कूटी से गुजर रही थी. जब महिला आरक्षक ने उससे पूछताछ की, तो महिला हंगामा करने लगी. डिक्की खोल कर हाथ में शराब की बोतल लेकर दिखाने लगी. हंगामा इतना बढ़ा की महिला आरक्षक से बहस करने लगी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया है.