बैतूल। मिशन ड्रीम मिस इंडिया ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 2020 के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम सारणी की बेटी दुर्गा पांसे ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 2020 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. बता दें कि यह कार्यक्रम कोलकाता में 18 दिसंबर यानी आज होगा, दुर्गा ने अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से वोटिंग राउंड, कल्चर राउंड, डांसिंग, फिटनेस राउंड को पार करने के बाद फाइनल में जगह बनाई है.
मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 2020 के फाइनल राउंड में पहुंची सारणी की दुर्गा - बैतूल समाचार
घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम सारणी की बेटी दुर्गा पांसे ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 2020 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. यह कार्यक्रम कोलकाता में 18 दिसंबर यानी आज होगा.
![मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 2020 के फाइनल राउंड में पहुंची सारणी की दुर्गा Durga Panse , Mission Dream Miss India](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9917643-thumbnail-3x2-ghoradongri.jpg)
दुर्गा पांसे
दुर्गा सारणी की स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत ब्रांड एम्बेसडर भी हैं, और पूर्व में आयोजित मिस एमपी 2019 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि वे सारणी शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहती हैं.
फाइनल में जगह बनाने वाली दुर्गा ने बताया कि सभी के सहयोग से वो फाइनल में पहुंच चुकी है और गूगल, फेसबुक के माध्यम से DURGA PANSE सर्च कर वोट देकर सभी सारणी शहर का नाम रोशन करने में उनका सहयोग कर सकते हैं.