मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार्मिक पर्वों पर बैतूल से होकर खंडवा न जाएं श्रद्धालु: SP सिमाला

बैतूल पुलिस अधीक्षक ने गुरु पूर्णिमा और शुरु होने वाले श्रावण मास में बैतूल जिले से श्रद्धालुओं को खंडवा जाने पर रोक लगा दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

Betul Superintendent appealed to devotees not to visit Khandwa
बैतूल पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं को खंडवा नहीं जाने की अपील

By

Published : Jul 4, 2020, 3:06 PM IST

बैतूल।कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने गुरु पूर्णिमा और शुरु होने वाले श्रावण मास में बैतूल जिले से श्रद्धालुओं को खंडवा शहर नहीं जाने की अपील की है. उनका कहना है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से हो रहा है, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने के लिए खंडवा जिला प्रशासन ने शहर में दादाजी धूनीवाले मंदिर में गुरु पूर्णिमा के दौरान 10 जुलाई 2020 तक मंदिर में दर्शन और ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी के घाटों पर स्नान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही सवारी और कांवड़ यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और नर्मदा में स्नान के लिए कांवड़ी भारी संख्या में आते हैं, जिसके चलते कोरोना का संक्रमण फैलने की सबसे ज्यादा गुंजाइश है, जिससे संभावित जिला भी प्रभावित होगा.

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक खंडवा ने भी इसी के चलते, महाराष्ट्र और आस-पास के जिलों से श्रद्धालुओं का बैतूल जिले से होकर खंडवा नहीं जाने और समझाइश देकर रोकने का प्रयास करने का अनुरोध किया है.

गौरतलब है कि हर साल खंडवा शहर में दादाजी धूनीवाले मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन किया जाता है. इस दौरान खंडवा जिले के अतिरिक्त आस-पास के जिलों और महाराष्ट्र राज्य से काफी संख्या में श्रद्धालु निशान लेकर दादाजी धाम खंडवा दर्शन के लिए आते हैं. वहीं श्रावण मास के दौरान ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में कांवड़ीया नर्मदा स्नान और भगवान के दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन इस साल कोरोना को देखते हुए सभी चीजों पर रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details