बैतूल। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से लोग परेशान हैं, पिछले 30 घंटों से जारी लगातार बारिश की वजह से सभी नदी नाले उफान पर है, लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे है. जिले में भारी बारिश के चलते मरीज भी परेशान हैं क्योंकि एंबुलेंस जगह जगह पानी भरे होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पा रही है.
भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण
ऐसा ही एक ताजा मामला जिले के कोड़िया से पलासपानी जाने वाले मार्ग पर देखने को मिला जहां उफनती नदी को राहगीर और वाहन चालक पार कर रहे है,अगर नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ जाए तो लोगों की जान भी जा सकती है, हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी और पुल पार करने से साफ मना किया है.
मरीजों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
जिले के आमला ब्लॉक में मरीजों को लाने जा रही 108 एम्बुलेंस पानी में फंस गई ,नदी में बाढ़ आ जाने एम्बुलेंस कई घंटों तक पुलिया पर से पानी उतरने के इंतजार में खड़ी रही .