मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डीएसपी ने कोरोना पर लिखा गीत, पुलिस वालों ने मिलकर गाया, लोगों ने ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया - बैतूल न्यूज

बैतूल में लॉकडाउन के बीच गंज इलाके में दिलबहार चौक पर तैनात पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार की दोपहर देवी भजन की तर्ज पर तैयार किया गया कोरोना के खिलाफ एक गीत की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया.

DSP wrote a song on Corona in betul
डीएसपी ने कोरोना पर लिखा गीत

By

Published : Apr 14, 2020, 8:36 PM IST

बैतूल। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों का एक दूसरा रूप भी देखने को मिल रहा है, दूसरा रूप उनके अंदर की कला है जिसे ड्यूटी के दौरान उन्हें दिखाने का मौका मिल रहा है. बैतूल के गंज इलाके में दिलबहार चौक पर तैनात पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार की दोपहर देवी भजन की तर्ज पर तैयार किया गया, कोरोना के खिलाफ एक गीत की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया.

गीत सुनकर लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और नागरिक बालकनी पर आ गए और पुलिस के इस रूप को देखकर तालियां बजाना और घंटी बजाना शुरू हो गईं. वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी ताली बजाते नजर आए.

बैतूल में ट्रेनी डीएसपी संतोष कुमार पटेल ने देवी भजन की तर्ज पर कोरोना के खिलाफ एक गीत लिखा है. जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी और कोरोना से बचने के लिए पुलिसकर्मी क्या कर रहे हैं, उसका तो जिक्र किया ही है. साथ ही इस गाने में डॉक्टर, सफाईकर्मी और मीडियाकर्मियों की ड्यूटी का भी उन्होंने उल्लेख किया है. गाने के अंत में कोरोना से जीतने की बात भी कही गई है.

उनके लिखे इस गाने को ट्रेनी डीएसपी अजय गुप्ता ने अपनी सुरीली आवाज में गाकर लोगों में उत्साह भर दिया है. वैसे लोगों के मन मे हमेशा खाकी वर्दी और हाथ में डंडा वाली छवि दिखती है लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न हुई संकट की घड़ी में खाकी के पीछे छिपी संवेदनाएं बाहर आ रही हैं तभी तो कहीं पुलिस गरीबों को राशन दे रही, तो कहीं उत्साहवर्धन के लिए अपनी कला का उपयोग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details