बैतूल। देश में पशुओं के साथ हो रही क्रूरता से जहां लोगों में गुस्सा और दुख है और उनका मानना है कि कोई भी ऐसा कृत्य कैसे कर सकता है. गर्भवती हथिनी की मौत के बाद गाय को विस्फोटक खिलाने की घटना से पशु प्रेमियों में खासी नाराजगी है. बैतूल में ट्रेनी डीएसपी तो इतने भावुक हो गए कि उन्होंने केरल में गर्भवती हथिनी की मौत पर कविता के माध्यम से उसको श्रद्धांजलि दी है. ट्रेनी डीएसपी संतोष कुमार पटेल की यह कविता सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है और लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. संतोष पटेल ने अपनी कविता वाले वीडियो में मृत हथिनी का चित्र भी शेयर किया है.
संतोष कुमार पटेल का कहना है कि देश का नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है और भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51 क भी कहता है कि किसी वन्य प्राणी या वन्य जीव के प्रति अपने सद्भाव रखना है उनकी सुरक्षा और संवर्धन की हमारी जवाबदारी है. जैसे यह दुखद घटना हुई तो मेरे मन में भाव जागृत हुए की एक प्रतिक्रिया देनी चाहिए. ताकि जो समझदार लोग हैं वो इससे प्रेरणा ले सकें और आने वाले वक्त में किसी भी वन्य प्राणी के साथ ऐसी घटना ना हो.