बैतूल। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस नए-नए तरीके अपना रही है, डीएसपी अजय गुप्ता भी गाना सुनाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं, इस दौरान लोग भी गीत का आनंद ले रहे हैं और ताली बजाकर पुलिस का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. वहीं कई स्थानों पर तो लोग पुलिस पर फूल वर्षाकर उनका सम्मान करते हैं.
डीएसपी अजय गुप्ता बने गायक, गाना गाकर लोगों को कर रहे जागरूक - people clapping for police
बैतूल में पुलिस लोगों को गाने के जरिए जागरूक कर रही है, डीएसपी अजय गुप्ता लोगों को गाना सुना रहे हैं.
अजय गुप्ता को गाने का शौक है और उन्होंने अपने शौक का सदुपयोग कोरोना संकट के लिए किया है, अजय गुप्ता के साथ साइबर एक्सपर्ट अभिषेक शुक्ला ने भी बैक ग्राउंग म्यूजिक तैयार करवाने में मदद की और दोनों ने इस गाने की कई दिनों तक रिहर्सल भी की. अजय गुप्ता के जागरूक करने के तरीके ने लोगों का मन मोह लिया है.
अजय गुप्ता का कहना है कि उन्होंने कोरोना को लेकर जागरूक करने के लिए दो गाने तैयार किए हैं. जिसके माध्यम से वे शहर की कॉलोनियों में जाकर लोगों को कोरोना के खतरे और उससे बचाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं.