मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल में शराबी ड्राइवर ने सैलून में घुसाई कार, छिंदवाड़ा में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

बैतूल और छिंदवाड़ा में दो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. बैतूल में कार चालक ने शराब के नशे में गाड़ी एक सैलून में घुसा दी. वहीं छिंदवाड़ा में एक कार हादसे का शिकार हो गई. जो रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. जिसके चलते कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

By

Published : Sep 29, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 7:32 PM IST

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

बैतूल।बैतूल जिले में रविवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. शहर के कमानी गेट के पास के इलाके में एक शराबी ने अपनी बोलेरो से कई वाहनों को टक्कर मार दी. इसके बाद एक बाइक को रौंद दिया.

छिंदवाड़ा में एक्सीडेंट

बैतूल में शराबी ड्राइवर ने सैलून में घुसाई कार

गनीमत ये रही कि, बाइक सवार बच गया. इसी दौरान अनियंत्रित हुए ड्राइवर ने कार एक सैलून में घुसा दी. ये पूरा हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया. घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर को घेर लिया, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंच गई और शराबी ड्राइवर पिटते- पिटते बचा. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक जब बोलेरो सैलून में घुसी, उस वक्त दुकानदार कुछ ग्राहकों की शेविंग कर रहा था. अचानक बोलेरो सैलून के गेट में घुसी, जिसके कारण वहां भगदड़ मच गई. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि घटना में एक दो लोगों को हल्की-फुल्की चोट आई है. इस हादसे में सैलून में कांच के शोकेस और कांच का दरवाजा टूट गया.

डीएसपी संतोष पटेल ने बताया कि, वे लोग पास के ही एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे. इसी बीच अचानक आवाज आई और जब बाहर जाकर देखा तो एक बोलेरो ने चार-पांच वाहनों को टक्कर मार दी थी. मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया, साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

छिंदवाड़ा में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

छिंदवाड़ा के मायावाड़ी निवासी शिक्षक शत्रुघ्न सल्लाम अपने पिता पन्नालाल के साथ भोपाल से वापस लौट रहे थे, अचानक घाट पिपरिया गांव के पास उनकी कार रोड किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी. जिसके चलते पन्नालाल सल्लाम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि कार चला रहे शत्रुघ्न सल्लाम गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर नेशनल हाईवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पतला पहुंचाया.

Last Updated : Sep 29, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details