मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी के सामने शराबी करता रहा हंगामा, लंबा जाम लगने पर भी नहीं पहुंची पुलिसः VIDEO - Betul News

मुलताई तहसील में गुरुवार को एक शराबी ने नागपुर नाके को बंद कर काफी देर तक यातायात रोके रखा, किसी तरह उसे लोग खींचकर पुलिस चौकी ले गए.

शराबी ने नागपुर नाके पर किया जमकर हंगामा

By

Published : Sep 19, 2019, 6:17 PM IST

बैतूल। नशा नाश करता है, नशे की लत अच्छे-खासे इंसान को भी इंसान नहीं बने रहने देता, ऐसे ही नशे में टल्ली एक शराबी लोगों के लिए मुसीबत बन गया और नाके पर लगे बैरियर को बंद कर रास्ता रोक दिया, जिससे काफी देर तक लोग परेशान होते रहे. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह लोग उसे खींचकर किनारे किये, फिर थाने ले गए.

शराबी ने नागपुर नाके पर किया जमकर हंगामा
मुलताई तहसील क्षेत्र में नगपुर नाके के पास पुलिस चौकी के सामने शराबी उत्पात मचाता रहा. शराबी कभी नाके के ऊपर बैठ जा रहा था तो कभी उस पर लटक रहा था. जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई और कोई उसे वहां से हटाने की कोशिश करता तो वह उससे मारपीट करने लगता.काफी देर तक चले हंगामे के बाद लोग शराबी को पास की पुलिस चौकी पर ले गए .फिलहाल शराबी पुलिस की हिरासत में है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details