पुलिस चौकी के सामने शराबी करता रहा हंगामा, लंबा जाम लगने पर भी नहीं पहुंची पुलिसः VIDEO - Betul News
मुलताई तहसील में गुरुवार को एक शराबी ने नागपुर नाके को बंद कर काफी देर तक यातायात रोके रखा, किसी तरह उसे लोग खींचकर पुलिस चौकी ले गए.
शराबी ने नागपुर नाके पर किया जमकर हंगामा
बैतूल। नशा नाश करता है, नशे की लत अच्छे-खासे इंसान को भी इंसान नहीं बने रहने देता, ऐसे ही नशे में टल्ली एक शराबी लोगों के लिए मुसीबत बन गया और नाके पर लगे बैरियर को बंद कर रास्ता रोक दिया, जिससे काफी देर तक लोग परेशान होते रहे. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह लोग उसे खींचकर किनारे किये, फिर थाने ले गए.