मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान ! चॉकलेट रैपर में बेची जा रही थी अफीम, 2 करोड़ का माल जब्त - अवैध अफीम जब्त

बैतूल में चॉकलेट के रैपर में अवैध अफीम भरकर बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Illegal opium in Cadbury chocolate
चॉकलेट में अवैध अफीम

By

Published : Feb 28, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 12:04 PM IST

बैतूल।जिले में चॉकलेट के रैपर में अवैध अफीम भरकर बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 2 करोड़ रुपये की 5 किलो सौ ग्राम अफीम भी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि तस्कर यह अफीम चॉकलेट के रैपर में भरकर बेचते थे.

सिमाला प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया

पुलिस ने बताया कि उन्हें 26 फरवरी को सूचना मिली थी कि आरोपी मगसिंह राज पुरोहित उर्फ मगन सिंह बाजार की तरफ निकला है, जिसकी गाड़ी पर एक बॉक्स है, जिसमें नामी कंपनी के चॉकलेट के रेपर के अंदर अफीम है. इसी सूचना पर वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चेकिंग अभियान चलाया. इनोवा गाड़ी आते देख उसे रोका गया और उससे पूछताछ की गई. गाड़ी की जांच करने के दौरान पुलिस ने चॉकलेट के रैपर के अंदर से कुल 3 किलोग्राम अफीम जब्त किया.

नशीले पदार्थ बेचने वाले अपराधी को 15 साल की सजा

पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह चॉकलेट के रैपर में अफीम भरकर बेचने का काम करता है. वह इसे 30 से 50 हजार की दूरी के हिसाब से बेचता है. एक अफीम का वजन करीब 10 से 13 ग्राम तक का होता है. वहीं, अफीम की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 2 करोड़ तक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामले में और भी कई खुलासे होने हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details