बैतूल। पाढ़र की ओर से बैतूल आ रही जननी एक्सप्रेस वाहन की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में चालक की मौत हो गई है तो वही परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक रविवार रात को जननी वाहन प्रसूता को छोड़ने पाढर क्षेत्र के किसी गांव गई थी. वापस बैतूल आते समय देर रात लगभग 11 से 12 बजे के करीब जननी गाड़ी ट्रक से टकरा गई. हादसे में जननी वाहन के राहुल बारंगे और सतीश पवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
बैतूल: जननी एक्सप्रेस और ट्रक की टक्कर, ड्राइवर की मौत, एक रेफर - Driver of Janani Express dies
बैतूल आ रही जननी एक्सप्रेस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में चालक की मौत हो गई है जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वही पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.
![बैतूल: जननी एक्सप्रेस और ट्रक की टक्कर, ड्राइवर की मौत, एक रेफर Damaged Janani Express](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9397540-thumbnail-3x2-im.jpg)
108 को विनय नामदेव और राजेश कुमार के नाम के राहगीरों की मदद से जननी एक्सप्रेस में फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकाला गया, और बाद में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर होने से जननी जननी के चालक और परिचालक को जिला अस्पताल से नागपुर ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में मिलनपुर टोल के पास सतीश सिंह ठाकुर की मौत हो गई है. वहीं राहुल बारंगे को नागपुर ले जाया गया जिसकी हालात नाजुक बनी है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. वहीं सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.