मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल को मिला ब्लड बैंक वैन, गांव-गांव में लगेंगे शिविर

बैतूल को ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन की सौगात मिली है. ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन को भोपाल के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

District hospital got blood collection transportation van
बैतूल को ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वेन मिली

By

Published : Mar 10, 2021, 8:01 PM IST

बैतूल।जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की बड़ी सौगात मिली है. लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रदेश के 24 जिलों में ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन दी है, जिसमें बैतूल का नाम दूसरे नंबर पर था. भोपाल के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु चौधरी ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वैन को लेने पहुंची रक्तकोष अधिकारी डॉ. अंकिता सीते और उनकी टीम ने पहले विधि-विधान से वैन की पूजा की, फिर उन्होने जिले की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया.

बैतूल को ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन की सौगात

बैतूल को ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन मिली

जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा का कहना है कि जिले को बड़ी सौगात के रूप में ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन मिली है, जो अपने आप में चलता फिरता ब्लड बैंक है. गांव में जहां रक्तदान शिविर लगाने में असुविधा होती थी, अब वहां आसानी से रक्तदान शिविर लगाया जा सकता है. दूर-दराज के गांव में भी यह वैन जाएगी और रक्तदान शिविर आयोजित करेगी. ब्लड बैंक में जो सुविधाएं होनी चाहिए, वो सारी सुविधाएं इसके अंदर हैं. जैसे की इसमें इमरजेंसी किट, बीपी नापने की मशीन और ब्लड रखने की सुविधा भी है.

शाजापुर को मिली ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन की सौगात

हमेशा अव्वल रहता है बैतूल का ब्लड बैंक
जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने के लिए बैतूल के रक्तवीर हमेशा आगे रहते हैं. यही कारण है कि बैतूल का ब्लड बैंक कई बार रक्तदान में रिकार्ड बना चुका है. लॉकडाउन जैसे समय में बैतूल ब्लड बैंक पूरे प्रदेश में टॉप रहा. इसके लिए रक्तकोष अधिकारी डॉ. अंकिता सीते ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का उपयोग करके ब्लड बैंक में कैंप आयोजित करवाए और ये कैंप इतने सफल रहे कि बैतूल ब्लड बैंक प्रथम स्थान पर रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details