बैतुल। नर्मदापुरम संभाग के डीआईजी दीपक वर्मा बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर बैतूल पहुंचे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचते ही एसपी सिमाला प्रसाद और एएसपी श्रद्धा जोशी ने डीआईजी दीपक वर्मा का स्वागत किया. इसके बाद डीआईजी ने कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों का परिचय भी लिया.
डीआईजी दीपक वर्मा पहुंचे बैतूल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - बैतूल न्यूज
नर्मदापुरम संभाग के डीआईजी दीपक वर्मा बैतूल पहुंचे. डीआईजी दीपक वर्मा ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक ली.
डीआईजी दीपक वर्मा
डीआईजी दीपक वर्मा ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक लेकर जिले की कानून व्यवस्था, अपराधों आदि की जानकारियां भी हासिल की. बुधवार को डीआईजी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से औपचारिक चर्चा की.