भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, जान जोखिम में डाल सड़क पार कर रहे लोग - बैतूल में तेज बारिश
आसमान से हो रही आफत की बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते भोपाल-नागपुर हाइवे भी बंद हो गया है, इसके बावजूद लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं.
नागपुर-भोपाल नेशनल हाई-वे पर पड़ने वाली धार नदी उफान पर
बैतूल। देर रात से हो रही तेज बारिश की वजह से नागपुर-भोपाल नेशनल हाई-वे पर पड़ने वाली धार नदी उफान पर है, जिससे हाइवे बंद हो गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं. इसी जाम में मरीज लेकर जा रही एक एम्बुलेंस भी फंस गई. घंटों इंतजार के बाद आखिरकार लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर कर रहे हैं.