मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, जान जोखिम में डाल सड़क पार कर रहे लोग

आसमान से हो रही आफत की बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते भोपाल-नागपुर हाइवे भी बंद हो गया है, इसके बावजूद लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं.

नागपुर-भोपाल नेशनल हाई-वे पर पड़ने वाली धार नदी उफान पर

By

Published : Jul 28, 2019, 5:41 PM IST

बैतूल। देर रात से हो रही तेज बारिश की वजह से नागपुर-भोपाल नेशनल हाई-वे पर पड़ने वाली धार नदी उफान पर है, जिससे हाइवे बंद हो गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं. इसी जाम में मरीज लेकर जा रही एक एम्बुलेंस भी फंस गई. घंटों इंतजार के बाद आखिरकार लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर कर रहे हैं.

नागपुर-भोपाल नेशनल हाई-वे पर पड़ने वाली धार नदी उफान पर
हाइवे के अधूरे काम और निर्माणाधीन पुल की वजह से ये जाम लगा है क्योंकि पुल निर्माण करने वाली कंपनी कछुए की गति से काम कर रही है, जिसकी वजह से वाहन पुराने पुल से होकर गुजर रहे हैं. इस हाइवे से रोजाना चार से पांच हजार चार पहिया वाहन गुजरते हैं, सुखी और धार नदी पर बने पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ने के चलते सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड सैनिक और पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये हैं.मौसम विभाग के मुताबिक, जिले में सर्वाधिक बारिश आठनेर ब्लॉक में दर्ज की गई है, बैतूल-घोड़ाडोंगरी में 2 इंच से अधिक चिचोली, शाहपुर, मुलताई में 3-3 इंच, पट्टन में डेढ़ इंच आमला में ढाई इंच, भैसदेही 3 इंच, आठनेर में 5 इंच, भीमपुर में 3 इंच बारिश दर्ज की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details